अब दसवीं के बाद सीए फाउंडेशन कोर्स में पंजीकरण की अनुमति

0

नई दिल्ली : सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) बनने के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अब छात्र दसवीं कक्षा पास करने के बाद ही सीए के फाउंडेशन कोर्स में पंजीकृत हो सकेंगे। हालांकि सीए के लिए उनका यह पंजीकरण प्रोविजनली होगा। बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद फाउंडेशन कोर्स में उनके पंजीकरण को नियमित कर दिया जाएगा। जल्दी दाखिले के कारण कोर्स पूरा कर छह माह पहले ही सीए बन सकेंगे।

नई व्यवस्था के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान को हाल ही में चार्टर्ड अकाउंटेंट रेगुलेशन 1988 में संशोधन करने के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिली है। अब तक बारहवीं कक्षा पास करने के बाद ही फाउंडेशन कोर्स में पंजीकरण कराया जा सकता था।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई ) के अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि इसके पीछे मूल उद्देश्य छात्रों को दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद फाउंडेशन कोर्स में प्रोविजनल पंजीकरण करने की अनुमति देना है। इससे ग्यारहवीं व बारहवीं करते हुए छात्रों को फाउंडेशन कोर्स के लिए तैयार करने में मदद मिलेगी। इससे वह अपने ज्ञान को अपडेट कर सकेंगे और आवश्यक तकनीकों को प्राप्त करने के लिए भी पर्याप्त समय मिल सकेगा।

आईसीएआई फाउंडेशन के छात्रों को मुफ्त ऑनलाइन कक्षाएं भी प्रदान करता है जिसे वह कभी भी कहीं से भी ले सकते हैं। नई व्यवस्था में फरवरी व मार्च में बारहवीं कक्षा की परीक्षा में बैठने के बाद छात्र मई-जून में होने वाली फाउंडेशन परीक्षा में बैठने के लिए योग्य होंगे।

 

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed