नाबालिग से गैंगरेप मामले में महिलाओं ने रामगढ़ थाना को घेरा

0
  • निर्दोष को फंसाने का आरोप

झारखण्ड : रामगढ़़ थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव की सैकड़ों महिलाएं और पुरुष मंगलवार सुबह रामगढ़ थाना पहुंचे और थाना को घेर लिया। महिलाओं और पुरुषों का आरोप है कि सोमवार को पुलिस सिंदुरिया गांव निवासी कैलाश मांझी को पूछताछ के लिए थाना ले आई और उसके साथ मारपीट कर जबरन घटना कबूल करवाई जा रही है। बता दें कि 16 अक्टूबर को रामगढ़ थाना की पांचवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी। वारदात के चौथे दिन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थाना के सामने कर रहे प्रदर्शन सिंदुरिया गांव की सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष रामगढ़ थाना पहुंचकर थाना के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। थाना के सामने रोड को जाम कर दिया गया है। महिलाएं हाथ में तख्ती लिए पुलिस प्रशासन के विरोध में नारा लगा रही हैं। बताया जा रहा है कि थाना में एक भी पदाधिकारी नहीं है। थाना के गेट को बंद कर दिया गया है।

मामले की जांच के लिए एसडीपीओ अनिमेष नाथवानी के नेतृत्व में एक एसआइटी टीम का गठन किया गया है। जबकि इस मामले की मानिटरिंग संताल परगना के डीआइजी सुदर्शन मंडल एवं एसपी अंबर लकड़ा कर रहे हैं लेकिन अबतक अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है। एसपी ने दावा किया कि पुलिस मंगलवार तक पूरे मामले का खुलासा कर देगी। फिलहाल मामले की जांच- पड़ताल चल रही है। अभी तक पुलिस 11 संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर चुकी है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *