लंबे आदोलन के बाद राज्य सरकार ने स्वीकार की मांगें, इंटर्न डॉक्टरों ने डांस कर मनाई खुशी
राजस्थान : इंटर्न डॉक्टरों का स्टाइपेंड सात हजार से बढ़ाकर 14 हजार करने के साथ ही उन्हें डीए भी दिया जाएगा। राज्य सरकार के इस आश्वासन के बाद डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज समेत पूरे प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में चल रही इंटर्न डॉक्टर्स की हड़ताल सोमवार को समाप्त कर दी गई। कई दिन से हड़ताल कर रहे इंटर्न डॉक्टर्स ने लंबे संघर्ष के बाद मांगे पूरी होने पर उन्होंने डांस कर अपनी खुशी का इजाह किया।
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट वेलफेयर यूनियन के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि यह पूरे इंटर्न स्टूडेंटस के संघर्ष की जीत है। जिस तरह से एक साथ मिलकर पूरे प्रदेश के इंटर्न डॉक्टर्स ने लगातार स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर अड़े रहे। जिसके सामने सरकार को झुकना पड़ा और सरकार के द्वारा बनाई कमेटी ने इंटर्न की सभी मांगों को स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि देर से ही सहीं इंटर्न डॉक्टर्स की जायज मांगों को उन्होंने मान लिया।
यह मांगे मानी
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एडं कंट्रोलर डॉ. सुधीर भंडारी की अध्यक्षता में तीनों एडिशनल प्रिसिंपल, डीन स्टूडेंट यूनियन, चीफ वार्डन, और चार इंटर्न प्रतिनिधियों के बीच सोमवार को हुई बैठक में इन मांगों को माना। जिसके बाद समस्त राजस्थान के इंटर्न डॉक्टर्स इस कमेटी के निर्णय से सहमत है तथा अपना आन्दोलन तुरंत प्रभाव से खत्म करने का निर्णय लिया।
इंटर्न स्टायपेंड 14000 और डीए दिया जाएगा, और यह नियम 19 अक्टूबर से ही लागू किया जाएगा। इस आंदोलन में छह अक्टूबर से 19 तक राजस्थान में जितने भी इंटर्न डॉक्टर्स कार्य बहिष्कार पर रहे उस अवधि को अवकाश में सम्मिलित किया जाएगा। इंटर्न को कोविड ड्यूटी हजार्डियस वर्क इंसेनटिव जब से संपूर्ण राज्य में लागू हाे तब से इन्हें भी दिया जाएगा।