जोधपुर की पहली महिला मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने कार्यभार संभाला
सुश्री गीतिका पाण्डेय ने सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने यह कार्यभार आशुतोष पंत के स्थान पर संभाला है, जिन्हें अब इज्जतनगर मंडल रेल प्रबन्धक पद की जिम्मेदारी दी गई है। सुश्री गीतिका पाण्डेय भारतीय रेलवे लेखा सेवा के 1990 बैच की अधिकारी हैं। वे जोधपुर की पहली महिला मंडल रेल प्रबंधक है।
कार्यभार ग्रहम करने के पश्चात उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से क्षेत्र की विभिन्न रेल परियोजनाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि लंबित कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाए। साथ ही गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं हो।
सुश्री गीतिका पाण्डेय, पोद्दार इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट से एमबीए. एवं राजस्थान विश्वविद्यालय से एमए अंग्रेजी साहित्य में गोल्ड मेडल प्राप्त हैं। सुश्री पाण्डेय ने महारानी कॉलेज जयपुर से इतिहास( ऑनर्स) और सेंट एंजिल सोफिया स्कूल जयपुर से उच्च माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करते समय में भी मेरिट प्राप्त की है । भारतीय रेलवे की वरिष्ठ अधिकारी सुश्री गीतिका पाण्डेय को रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न नीतियों का वृहद अनुभव है।
मंडल रेल प्रबन्धक जोधपुर के पद पर नियुक्ति से पूर्व सुश्री गीतिका पाण्डेय, केन्द्रीय रेल विद्युतिकरण संगठन में प्रधान वित्त सलाहाकार के पद पर कार्यरत थीं। उनके इस कार्यकाल के दौरान भारतीय रेलवे में रिकार्ड स्तर पर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण हुआ है।
सुश्री पाण्डेय को पूर्वोत्तर रेलवे, पश्चिम रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों और मुख्यालय में विभिन्न पदों पर कार्य करने का अनुभव है । उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक पद तथा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में भी महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का अनुभव है। सुश्री पाण्डेय ने पेरिस,लंदन सिंगापुर तथा कुआलालम्पुर में रेलवे के तकनीकी व नेतृत्व प्रबन्धन के विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं।