डॉक्टर की पत्नी का आरोप, पति ने मुझे व बेटियों को पीटकर घर से निकाला

0

मानगो थाना क्षेत्र के एनएच-33 किनारे आशियाना अनंतरा अपार्टमेंट के फ्लैट में रहने वाली इवा शिप्रा मुंडू ने आराेप लगाया है कि पति डॉ. आइजेक मिंज ने मंगलवार की रात लगभग 11 बजे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। रातभर इवा दोनों बेटियों के साथ अपार्टमेंट की छत पर रहीं।

बुधवार की सुबह अधिवक्ता व बेटियों के साथ एसएसपी से मिली। इवा ने कहा-20 साल पहले आइजेक से मैंने लव मैरेज की थी। पति पहले डब्ल्यूएचओ में डॉक्टर थे, अभी ओडिशा की त्रिवेणी माइनिंग कंपनी में कार्यरत हैं। पति अक्सर शराब पीकर मारपीट करते थे। इसको लेकर मानगो थाना में तीन माह पहले मामला दर्ज कराया था। पति के जीजा राजीव अरुण एक्का आईएएस हैं। वर्तमान में वे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव हैं। बड़े पदाधिकारी का साला होने के कारण अभी तक मामले में कार्रवाई नहीं हुई।

जमशेदपुर में उनके दो फ्लैट हैं। दो माह से वह आशियाना में अपनी दो बेटियों के साथ रह रही है। बीती रात पति फ्लैट में आए, लेकिन दरवाजा नहीं खोलने पर बालकनी के रास्ते अंदर घुस गए। इसके बाद मारपीट कर हम तीनों को घर से बाहर निकाल दिया।

  • पत्नी ने एसएसपी से की लिखित शिकायत, जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन

इवा मूलतः रांची की रहने वाली हैं। उसके पिता एक्साइज विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर थे। पति ने पटना मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई की है। दोनों बेटियां सेक्रेड हार्ट काॅन्वेंट स्कूल में पढ़ती हैं। एसएसपी ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *