तीन स्थानों से पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

0
  • फर्जी बैंक अधिकारी बन करते थे ठगी

झारखण्ड/देवघर : पुलिस ने दो टीम बनाकर जसीडीह थाना क्षेत्र के राजाडीह और धावाटांड़ से 6 एवं देवीपुर थाना क्षेत्र के ढकढका से 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

आज बुधवार को एसपी अश्विनी कुमार ने बताया कि ये सभी फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक पदाधिकारी बन कर आम लोगों को एटीएम बंद होने एवं उसे चालू कराने के नाम ठगी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहित दास, अजीत दास, रंजीत कुमार दास, उज्जवल कुमार दास, राहुल कुमार दास, सनोज दास और देवीपुर थाना क्षेत्र से अनिल दास, किशन दास, मिथुन दास, गौतम कुमार दास और संजय दास शामिल हैं।

सभी आरोपी केवाईसी अपडेट करने के नाम पर, फोन पे/पेटीएम मनी रिक्वेस्ट भेज कर, गूगल पर विभिन्न प्रकार के वॉलेट एवं बैंक के फर्जी कस्टमर केयर नंबर का विज्ञापन देकर और रिमोट एक्सेस ऐप इंस्टॉल करवा कर लोगों से ठगी किया करते थे। पुलिस ने इनके पास से 22 मोबाइल फोन, 36 सीम कार्ड, 14 पासबुक, 14 एटीएम, 1 चेकबुक, 1 लौपटॉप और 30 हजार रुपए नगद बरामद किया है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *