धारदार हथियार से गला रेत कर महिला की हत्या, शव के पास रोती मिली 2 साल की मासूम; शिनाख्त की कोशिश जारी
पुलिस के आने के बाद बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया और महिला का शव को कब्जे में लेकर बोरियो थाना लाया गया जहां उसकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। शव के पास मिली मासूम। पुलिस का है कहना उधर, हत्या की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे साहिबगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशीष विजय कुजूर ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर फेंके जाने का मामला प्रतीत हो रहा है। महिला के शव के पास पाई गई बच्ची को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।। वहीं, थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर एक अपील जारी कर महिला की पहचान के लिए लोगों से आग्रह किया है। समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो पाई थी।