390 पीस जिलेटिन एवं 2 बोरा अमोनिया नाइट्रेट के साथ एक गिरफ्तार व एक फरार
झारखण्ड/पाकुड़ : पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल के निर्देश पर लिट्टीपाड़ा प्रभाग के नेतृत्व में टीम गठित कर गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को ग्राम रानी कोला के आगे शिवचरण मुर्मू के बंद खदान के पास प्रातः 4:00 बजे छापामारी कर दो मोटरसाइकिल से 390 पीस जिलेटिन एवं दो बोरा अमोनियम नाइट्रेट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने प्रेसवार्ता कर बताया की उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर उक्त कार्रवाई की गई। छापामारी में मोटरसाइकिल नंबर जे एच 4 सी- 2455 पर एक प्लास्टिक के बोरे से 390 पीस जिलेटिन एवं दूसरे काला एवं लाल मोटरसाइकिल से दो बोरा अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है।
मौके पर मोनिरुल शेख (40 वर्ष)ग्राम कंगला पहाड़ी थाना नलहटी जिला बीरभूम को गिरफ्तार किया गया है । जबकि दूसरा व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।
इस संबंध में हिरणपुर थाना में कांड संख्या 70 /2020 भारतीय दंड विधान की धारा 414 एवं 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
छापामारी दल में मुख्य रूप से पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद सिंह लिट़्टीपाड़ा, पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार तिवारी थाना प्रभारी हिरणपुर, सोहराब खान, जानकी प्रसाद राजेश कुमार साह हिरणपुर एवं पुलिस बल शामिल थे।
: द न्यूज़ के लिए राजकुमार भगत की रिपोर्ट।