भाजपा ने पिछला चुनाव में हारे लुईस और बाटुल को फिर मैदान में उतारा

0

राँची : झारखण्ड में दाे सीटाें पर हाेने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने रविवार काे प्रत्याशियाें की घाेषणा कर दी। पार्टी ने लुईस मरांडी काे दुमका से और याेगेश्वर महताे बाटुल को बेरमाे से चुनाव मैदान में उतारा है। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भी इन दाेनाें सीटाें से यही दोनों प्रत्याशी थे।

 

दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन ने लुईस मरांडी काे और बरमाे में कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह ने याेगेश्वर महताे बाटुल काे हरा दिया था। भाजपा ने फिर इन्हीं पर विश्वास जताया। उधर, बेरमाे से कांग्रेस ने जय मंगल उर्फ अनूप सिंह और दुमका से झामुमाे ने बसंत साेरेन काे उम्मीदवार बनाया है। भास्कर ने पहले ही खुलासा कर दिया था कि किसे कहां से टिकट मिलेगा। और यह पूरी तरह से सही साबित हुई। भास्कर ने पहले ही कर दिया था खुलासा कि किसे टिकट मिलेगा झामुमाे प्रत्याशी बसंत साेरेन आज भरेंगे पर्चा दुमका सीट से झामुमाे प्रत्याशी बसंत साेरेन साेमवार काे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस माैके पर मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन भी माैजूद रहेंगे।

 

बसंत साेरेन झामुमाे सुप्रीमाे शिबू साेरेन के छाेटे पुत्र और हेमंत साेरेन के छाेटे भाई हैं। बेरमाे से कांग्रेस के अनूप 14 काे करेंगे नामांकन बेरमाे सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह 14 अक्टूबर काे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दाैरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, मंत्री और विधायक माैजूद रहेंगे। कायंक्रम काे अंतिम रूप दिया जा रहा है। काेराेना काल में शुभचिंतक वही, जाे दूर से प्रेम जताए बेरमाे से याेगेश्वर महताे बाटुल काे टिकट मिलने के बाद पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय ने गले से लिपटकर उन्हें बधाई दी। पांडेय भी यहां से टिकट की दाैड़ में थे। लेकिन काेराेना काल में ध्यान रखना चाहिए कि शुभचिंतक वही जाे दूर से प्रेम जताए।

 

चुनावी सभा में 6 फीट की दूरी जरूरी, डीसी हाॅल या मैदान देखकर तय करेंगे संख्या दुमका और बेरमाे उपचुनाव में राजनीतिक दलाें की सभा काे लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। हाॅल में सभा हाेने पर क्षमता से आधे लाेगाें काे शामिल हाेने की अनुमति दी गई है, लेकिन यह 200 से अधिक नहीं हाेनी चाहिए। वहां खुली जगहाें पर सभा में लाेगाें के शामिल हाेने की काेई संख्या तय नहीं की गई है। शर्त है कि इसमें लाेगाें के बीच की दूरी छह फीट हाेनी चाहिए।

 

विभाग ने राजनीतिक दलाें के लिए भी एसओपी जारी की है। इसके तहत सभा के लिए जिला प्रशासन की अनुमति लेनी हाेगी। डीसी हाॅल या मैदान की क्षमता काे देखते हुए अधिकतम लाेगाें की सीमा तय करेंगे। सहमति पत्र पर यह संख्या अंकित रहेगी। पार्टी और उम्मीदवार काे सुनिश्चित करना हाेगा कि प्रवेश और निकास द्वार पर सैनिटाइजर और हैंडवाॅश के साथ थर्मल स्कैनिंग की सुविधा हाे। सभी कुर्सियाें के बीच छह फीट की दूरी पर गाेला भी बनाना हाेगा।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *