नहीं होगी कोई ढिलाई, सख्ती से कराएं नियमों का अनुपालन : डीसी

0
  • कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ की बैठक

झारखण्ड/पाकुड़ : आज अपने कार्यालय कक्ष में डीसी कुलदीप चौधरी एवं एसपी मणिलाल मंडल ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की।

 

बैठक में उन्होंने दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर जो गाइड लाइन राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया है। उसका अनुपालन शत प्रतिशत अपने अपने क्षेत्रों में सुनिश्चित करने को कहा।

 

उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो इसका ध्यान रखेंगे। सभी बीडीओ/सीओ को भी इस बाबत दिशा निर्देश दे दिया गया है। आपस में बेहतर समन्वय बनाकर सख्ती से नियमों का अनुपालन करें।

मौके पर उपस्थित एसपी मणिलाल मंडल ने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने एवं अलर्ट मोड में सभी थाना प्रभारियों को रहने का निर्देश दिया।

 

मौके पर पाकुड़ एवं महेशपुर एसडीपीओ के साथ प्रभारी एसडीओ राजीव रंजन उपस्थित थे।

 

: द न्यूज़ के लिए राजकुमार भगत की रिपोर्ट।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *