• आकांक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जेईई इंटरेंस एग्जाम का लिया था कोचिंग

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा (आकाश भगत) : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संचालित ” आकांक्षा ”(निशुल्क मेडिकल एवं इंजीनियरिंग चयन परीक्षा हेतु आवासीय कोचिंग) कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आर एल टी उच्च विद्यालय रोलाग्राम ,महेशपुर के पूर्ववर्ती छात्र अरमान अंसारी जिन्होंने आईआईटी (जेईई एडवांस परीक्षा 2020) तथा मेडिकल नीट 2020 के आधार पर भारत सरकार के प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी एवं मेडिकल कॉलेज में चयनित होकर राज्य सरकार के सरकारी विद्यालयों के अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा का काम किया है।

 

अरमान को राज्य सरकार के द्वारा प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत उनके भावी जीवन में शैक्षणिक सहयोग हेतु एक लैपटॉप तथा प्रशस्ति पत्र आगामी दिनांक 3 -12- 2020 को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार के कर कमलों द्वारा प्रदान किया जाएगा।

अपनी उपलब्धि के लिए अरमान ने अपने अल्लाह, माता-पिता, दोस्तों एवं गुरुजनों को श्रेय दिया हैं।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *