राकेश दुबे और शीला ईरानी समेत बिहार पुलिस सेवा के 8 अफसरों को IPS में मिला प्रमोशन

बिहार पुलिस सेवा के 8 अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में प्रमोशन मिला है। इस संबंध में मंगलवार को सेंट्रल होम मिनिस्ट्री की तरफ से नोटफिकेशन जारी कर दिया गया है। बीपीएससी के जिन पुलिस अफसरों को प्रमोशन मिला है, उसमें सबसे चर्चित और बड़ा नाम राकेश कुमार दुबे का है। एएसपी राकेश कुमार दुबे वर्तमान में राज्यपाल के एडीसी की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं। इनकी गिनती तेज-तर्रार अफसरों में होती है। ये पटना में एएसपी और डीएसपी टाउन की जिम्मेवारी संभाल चुके हैं।
जारी किए गए लिस्ट में दूसरा चर्चित नाम शीला ईरानी का है। वर्तमान में ये पटना नगर निगम में असिस्टेंट कमिश्नर का पद संभाल रही हैं। इनके साथ ही एएसपी विश्वजीत दयाल, विजय कुमार, संजय भारती, चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी, हरिमोहन शुक्ला और बलिराम कुमार चौधरी को आईपीएस में प्रमोशन मिला है। एएसपी बलिराम कुमार चौधरी और हरिमोहन शुक्ला पटना सिटी में एसडीपीओ रह चुके हैं।
ये सभी बिहार पुलिस सेवा के 42वीं बैच के अधिकारी हैं। इनके बैच के कुछ अधिकारियों को चार साल पहले ही आईपीएस में प्रमोशन मिल चुका है।