आज से बदलेगा राजधानी, शताब्दी, पूर्वा व दुर्गियाना एक्सप्रेस का टाइम; हावड़ा-राची शताब्दी के समय में आंशिक फेरबदल

0

एक दिसंबर से रेलवे का नया टाइम टेबल लागू हाे जाएगा। जिन ट्रेनों का टाइम टेबल बदलेगा, उनमें धनबाद से गुजरने वाली राजधानी, पूर्वा, शताब्दी और दुर्गियाना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं।

 

नए टाइम टेबल के अनुसार हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अब हावड़ा से शाम 4:45 बजे के बजाए 5 मिनट लेट 4:50 बजे खुलेगी। धनबाद 5 मिनट पहले रात 7:55 बजे पहुंचेगी और नई दिल्ली 15 मिनट पहले 10:5 बजे पर पहुंचेगी। वापसी में 02302 नई दिल्ली से शाम 4:55 के बदले पांच मिनट पहले 4:50 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 6:33 बजे धनबाद आएगी। नई दिल्ली से वापसी में सुबह 10:30 बजे के बदले में 35 मिनट पहले 9:55 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

 

हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस हावड़ा से 15 मिनट विलंब से 8:15 बजे सुबह में खुलेगी और धनबाद 11:55 बजे पहुंचेगी। दिल्ली दूसरे दिन 6 बजे सुबह पहुंचेगी। वापसी में नई दिल्ली से 5 मिनट विलंब से 5:40 बजे खुलकर पुराने समय पर ही धनबाद 12 बजे दिन में पहुंचेगी। हावड़ा शाम में 5 बजे पहुंचेगी, पहले 5:30 बजे पहुंचती थी। काेलकता अमृतसर एक्सप्रेस धनबाद दिन के 3:55 बजे पहुंचेगी। अमृतसर काेलकता एक्सप्रेस पुराने समय पर अमृतसर से खुलेगी और धनबाद सुबह 7:16 बजे में आएगी।

 

हावड़ा से रांची जानेवाली शताब्दी एक्सप्रेस के टाइम टेबल में आंशिक फेरबदल किया गया है। आज से खुल जाएगा साधारण टिकट काउंटर मंगलवार से साधारण टिकट काउंटर खुल जाएगा। दाे दिसंबर से चलने वाली धनबाद आसनसाेल पैसेंजर के मद्देनजर रेलवे ने साधारण टिकट काउंटर खाेलने का निर्णय लिया है। पूर्व रेलवे ने आसनसाेल धनबाद सवारी गाड़ी काे दाे दिसंबर से चलाने की घाेषणा की है। यह ट्रेन दिन में दाे फेरे लगाएगी।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed