शिक्षा विभाग की बैठक में 9वीं से 12वीं की कक्षाओं के संचालन पर होगा फैसला
- केंद्र सरकार ने 2 नवंबर से केन्द्रीय विद्यालय और नवाेदय विद्यालय शुरू करने के निर्देश दिए
काेराेना संक्रमण के चलते आठ महीने से बंद शिक्षण कार्य शुरू करने काे लेकर साेमवार काे फैसला हाे सकता है। शिक्षामंत्री स्कूलें खाेलने या नहीं खाेलने काे लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। इसमें स्कूल खाेलने की संभावनाओं के लेकर शिक्षामंत्री के सामने अपनी राय रखेंगे।
इसके बाद देर शाम तक काेई निर्णय आ सकता है। इस बीच केंद्र सरकार ने 2 नवंबर से केन्द्रीय विद्यालय और नवाेदय विद्यालय शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसकाे लेकर भी राज्य सरकार काे फैसला करना है। शिक्षा विभाग इस बार जीराे सेशन से बचने के लिए नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं काे दीपावली के बाद शुरू करने का मन बनाए हुए है। इस पर भी चर्चा होगी।