Sushant Death Case : एनसीबी ने टीवी एक्ट्रेस को ड्रग्स खरीदते रंगे हाथों पकड़ा

0

 

नई दिल्ली : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग के एंगल पर काम कर रही है एनसीबी तमाम लोगों का पीछा और तलाश कर रही है। इस तलाश में कई बॉलीवुड और टीवी से जुड़े कलाकारों के नाम सामने आ रहे हैं। एनसीबी की ओर से जहां बॉलीवुड कलाकारों को ड्रग सप्लाई करने वाले पेडलर को गिरफ्तार किया है वहीं इसी के साथ ड्रग खरीदते एक टीवी एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट में इस टीवी एक्ट्रेस का नाम प्रतिका चौहान बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब एनसीबी ड्रग पेडलर पकडऩे के लिए एक ऑपरेशन चलाया था। जिसमें एनसीबी की ओर से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें यह टीवी एक्ट्रेस भी शामिल है।

जानकारों की मानें तो यह मामला पूरी तरह से नया है और इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस एक्ट्रेस के खिलाफ मामला पूरी तरह से नया दर्ज किया जाएगा। आपको बता दें कि सुशांत की मौत की वजह पता लगाने के लिए ड्रग एंगल भी सामने आया है। जिसके तहत कई बॉलीवुड सितारों से भी पूछताछ हो चुकी है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *