रेल कर्मियों के खाते में आए बोनस के 17950 रुपए, जयपुर के 3200 रेलकर्मियों के खाते में कुल 5.74 करोड़ आए

0

 

(शिवांग चतुर्वेदी) केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को त्यौहार पर राहत देते हुए बोनस की घोषणा की है। इससे रेलवे के भी करीब साढ़े दस लाख कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं। शुक्रवार देर रात रेलवे के वित्त विभाग ने कर्मचारियों को त्यौहार पर राहत देने के लिए उनके खाते में बोनस की राशि क्रेडिट कर दी है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव और सदस्य वित्त अनिल सालेचा के निर्देश पर उत्तर पश्चिम रेलवे सहित सभी 17 जोनल रेलवे के वित्त विभाग ने प्रत्येक कर्मचारी के खाते में 17950 रुपए क्रेडिट कर दिए गए हैं।

जयपुर के 3200 रेलकर्मियों के खाते में कुल 5.74 करोड़

जयपुर के बाजार में इस बार रेलकर्मियों के करीब 5.74 करोड़ रुपए खर्च होंगे। दरअसल उत्तर पश्चिम रेलवे (प्रदेश का 90 फीसदी हिस्सा) के जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडलों व वर्कशॉप के 45 हजार कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं। इसमें जयपुर के करीब दो हजार सहित मंडल के साढे दस हजार और मुख्यालय के 1200 कर्मचारी भी शामिल हैं। ऐसे में जयपुर में कार्यरत 3200 रेलकर्मियों के खाते में 5.74 करोड़ रुपए क्रेडिट हुए हैं।

आरपीएफ के जवानों को भी बोनस की आस

रेलवे सुरक्षा बल के उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, जोधपुर, अजमेर व बीकानेर मंडलों, वर्कशॉप और मुख्यालय (प्रदेश का 90 फीसदी क्षेत्र) में तैनात कांस्टेबल से लेकर निरीक्षक स्तर तक के करीब दो हजार सुरक्षा कर्मियों को भी बोनस की आस हैं।

रेलवे ने उन्हें बोनस देने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन अभी किसी भी कर्मचारी के खाते में बोनस की राशि क्रेडिट नहीं की गई है। गौरतलब है कि प्रत्येक कर्मचारी को करीब 6908 रुपए बोनस दिए जाने की संभावना है। उन्हें कम बोनस इसलिए मिलेगा क्योंकि उनका बोनस प्रोडक्टिविटी से जुड़ा नहीं है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed