परिषद की बैठक रद्द होने पर पार्षदों ने खोला मोर्चा, पत्र लिखकर 48 घंटे में बैठक बुलाने की मांग की

0

रांची नगर निगम परिषद की 19 अक्टूबर को होने वाली बैठक रद्द हो गई। दुर्गा पूजा के समय साफ-सफाई समेत अन्य मुद्दों पर होने वाली बैठक स्थगित होने से पार्षदों में नाराजगी है। इसलिए पार्षदों ने मेयर-डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

वार्ड नंबर 26 के पार्षद अरुण कुमार झा ने सोमवार को मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त को पत्र लिखकर 48 घंटे के अंदर विशेष बैठक बुलाने की मांग की है। अरुण कुमार झा ने कहा है कि नगरपालिका अधिनियम के तहत पार्षदों को अधिकार है कि एक चौथाई पार्षद बैठक की मांग करें तो उनकी मांग पर बैठक बुलाई जा सकती है। इसलिए जनहित को ध्यान में रखते हुए अविलंब बैठक बुलाई जाए। ताकि विभिन्न वार्डो में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा करने के बाद उसका समाधान निकाला जा सके।

मालूम हो कि होल्डिंग टैक्स कलेक्शन के लिए चयनित एजेंसी के साथ एग्रीमेंट करने को लेकर मेयर और नगर आयुक्त के बीच पिछले 15 दिनों से विवाद चल रहा है। इस वजह से मेयर के निर्देश के बावजूद नगर आयुक्त ने सोमवार को होने वाली बैठक नहीं बुलाई।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *