रामगढ़ के पांच पुलिसकर्मी करवा रहे थे पशु तस्करी, आराेपियाें काे जेल

0

सरायकेला-खरसांवा की आदित्यपुर थाना पुलिस ने रजरप्पा थाने के एएसआई उदय कुमार यादव, होमगार्ड जवान अर्जुन महतो, चौकीदार मोहन करमाली, बासुदेव मिर्धा सहित एक चौकीदार को जेल भेज दिया है।

वहीं, रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने लापरवाही के आरोप में रजरप्पा थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार मुर्मू और सब इंस्पेक्टर रघुराय कोटवार को निलंबित कर दिया है। एसपी ने रविवार काे कहा कि यह गंभीर मामला है। पांचाें अाराेपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

रामगढ़ मुख्यालय के डीएसपी के नेतृत्व 14 अक्टूबर की सुबह पुलिस टीम ने औरंगाबाद (बिहार) से तस्करी कर बंगाल ले जाए जा रहे 40 मवेशी लदे एक ट्रक को रजरप्पा थाना क्षेत्र के बयांग के सिकिदरी घाटी के पास जब्त किया था। रजरप्पा पुलिस ने इनमें से आठ काे कुछ किसानाें के नाम पर दे दिया। बचे 32 मवेशियाें में से कागज पर 27 ही दिखलाया गया। 15 अक्टूबर को रजरप्पा थाना से ट्रक पर 32 मवेशियों को लादकर चाकुलिया गौशाला भेजा गया। रास्ते में आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बाबादाग के पास पांच मवेशियाें को ट्रक से उतारकर दूसरे वाहन पर लादा जा रहा था। गौरक्षा समिति के लोगों ने पुलिसकर्मियों को ऐसा करने से रोका। उन्हाेंने सूचना पुलिस को दी।

आदित्यपुर पुलिस ने जांच में पाया कि चाकुलिया जा रहे ट्रक को रास्ते में ही तस्करों से सांठगांठ कर बेचा जा रहा था। इसके बाद एएसपी राकेश रंजन ने पुलिसवालाें को हिरासत में ले लिया। सभी आराेपियाें काे जेल भेज दिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *