महिला दिवस पर महिलाओं को किया सम्मानित
झारखण्ड/पाकुड़ : आज झारखण्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, राँची के तत्वावधान में क्षेत्रीय कार्यालय परिसर थाना-पाड़ा,पाकुड़ में सन्ध्या 5:00 बजे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभावसर पर नगर के बुद्धिजीवी महिला एवं बच्चियों को शॉल देकर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर पतंजलि के अध्यक्ष संजय शुक्ला, सेवा निवृत्त शिक्षक शम्भूकांत झा, सेवा निवृत पुलिस निरीक्षक भागीरथ तिवारी, प्रेमलता सिंह, रेणु देवी, रिंकू देवी, माधुरी कुमारी, भाग्यश्री कुमारी, श्रीमती साधना ओझा, संगीता कुमारी, एलिजा सोरेन, पुष्पा किस्कू, प्रेरणा टिवड़ीवाल, वैष्णवी सिंह, दृष्टि दिशा हेम्ब्रम, दीपा मंडल, दीपिका मंडल, सोनी टुडू आदि उपस्थित थी।
समस्त वक्ताओं ने सम्मानित करते हुए कहा कि हमलोग महिला की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए,समाज के लोगों को महिलाओं को सम्मान की दृष्टि से देखने, उनकी सुरक्षा, दहेज प्रथा पर रोक, भ्रूण हत्या पर रोक,एवं परिवार समाज में महिलाओं को हर तरह का सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया गया।साथ ही लाला सर ने सबों से विनम्र अनुरोध कर कहा कि हम अपने कर्मों का भोग तो भोगेंगे ही लेकिन किसी की निन्दा, शिकायत एवं चुगली न करें अन्यथा जिनका निन्दा करेंगे ,उनके पापों का का भी भोग हमें भोगना पड़ेगा।
अत: हमसबों को माता-पिता, गुरू एवं संत के अलावे किसी भी अन्य की निन्दा, शिकायत एवं चुगली करने से बचना चाहिए।