ऑल इंडिया लियाफी सी एल आई ए मंडल अध्यक्ष का शाखा 4 में भव्य स्वागत

0

संगठित से ही अभीकर्ताओं का विकास संभव : राजेंद्र वर्मा

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : ऑल इंडिया लियाफी हजारीबाग सी एल आई ए राजेन्द्र वर्मा जी को मंडल अध्यक्ष पदपर मनोनीत होने पर जोड़ाफाटक स्थित एलआईसी शाखा 4 के सी एल आई ए कक्ष में अभिकर्त्ताओं द्वारा बुके एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। समारोह का नेतृत्व सी एल आई ए रामदास यादव एवं संचालन विपिन कुमार ने किया।

 

 

सभा संबोधन करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि आये दिन हमारे अभिकर्त्ता कई समस्याओं से जूझ रहे है। जिसका समाधान समय पर नही हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि एकजुटता से ही अभिकर्त्ताओं का विकास संभव है। श्री वर्मा ने यह भी कहा की आपलोगों ने जो सम्मान दिया इसे बुलाया नहीं जा सकता है। मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष नयन कुमार कमल जी एवं जोनल अध्यक्ष आर एन देव जी का तहे दिल से धन्यवाद देता हूं और विश्वास दिलाता हूं की मुझे सी एल आई ए के प्रति जो काम करने का अवसर दिया है उसे बेकार जाने नहीं जाने दूंगा।

 

आज हमारे अभिकर्ता साथी कई समस्याओं से जूझते देखे जाते हैं। सैकड़ों मृत्यु दावा भुगतान मंडल कार्यालय में लंबित है और इसका खामयाजा हमारे अभिकर्त्ताओ को भुगतना पड़ता है। समय पर शाखाओं में लोन, सरेंडर नही हो पा रहा है। हमारे अभिकर्त्ताओं को सही मजदूरी का लाभांश नही मिलना, बीमाधारकों का बोनस में बृद्धि न होना, सी एल आई ए के लिए शाखा में सही से बैठने की सुविधा नहीं होना। सी एल आई ए का नॉमिनेशन की सुविधा न होना जैसे कई समस्या शामिल है। इसलिए अपने अधिकार को पाने के लिए हम सबों को संगठित होकर काम करने की जरूरत है।

 

 

मंडल संयुक्त सचिव कामेश्वर साव एवं मंडल कोषाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार, सी एल आई ए आर डी यादव, सूर्यदेव पासवान, अवधेश कुमार चौरसिया, रवि कुमार श्रीवास्तव ने भी अभिकर्त्ताओं की समस्याओं पर चर्चा की।

 

 

 

स्वागत समारोह में भावेश मिश्रा, सुबल कुमार, शोभनाथ यादव, नसीम अंसारी, रंजीत कुमार, निखिल कुमार, लक्ष्मी देवी, सुंदर हरिजन, अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार लाल के अलावे कई अभिकर्त्ता उपस्थित थे।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed