झारखण्ड में कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई, 61 नये मामले

0
झारखंड में कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई, 61 नये मामले

झारखण्ड/रांची :झारखण्ड में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई जबकि इस संक्रमण के 61 नये मामले सामने आये। इस दौरान कुल 15188 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग की आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में एक व्यक्ति की भी कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई। राज्य में मृतकों की संख्या 1078 पर स्थिर रही।

 

 

 

इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटों में 61 नये मरीज सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 119116 हो गयी है। राज्य में अबतक 117574 मरीज ठीक हो चुके हैं।

 

 

 

दूसरी ओर कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत राज्य में पिछले 24 घंटों में 15188 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया जबकि 33520 के टीकाकरण का लक्ष्य था।

 

 

 

टीकाकरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. अजीत प्रसाद ने बताया कि महत्वपूर्ण बात यह रही कि आज भी किसी भी मामले में टीका लगवाने वाले व्यक्ति को रेफरल अस्पताल की सेवा नहीं लेनी पड़ी। राज्य में मंगलवार तक कुल 349819 स्वास्थ्यकर्मियों के लक्ष्य के बदले कुल 140114 को ही टीका दिया जा सका है जो अब तक के लक्ष्य का महज 40 प्रतिशत है। इस दौरान प्रतिकूल गंभीर प्रभाव के 251सामने आये हैं।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *