दिल्ली: इजरायली दूतावास के पास बम धमाका
नई दिल्ली : देश में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली में इजरायल के दूतावास के पास बड़ा धमाका हुआ है। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास खड़े वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। गाडिय़ों के शीशे टूट गए। घटना में अभी तक किसी के घायल होने खबर नहीं मिली है।
वहीं, धमाके की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। धमाके से पूरे इलाके मे अलर्ट जैसी स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि अभी तक धमाके के पीछे के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है। दिल्ली पुलिस ने धमाके की पुष्टि की है। पुलिस की मानें तो धमाका फुटपाथ के पास हुआ। फिलहाल स्पेशल टीम मामले की जांच में जुटी है।