• मजबूत सरकार से भिड़ने के लिए मजबूत संगठन की जरूरत : एस एन पी श्रीवास्तव
  • रेलकर्मियों के अधिकारों की लड़ाई में ईसीआरकेयू हमेशा आगे रहेगा : डी के पांडेय

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेंद्र वर्मा) : ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की धनबाद मंडल की मंडलीय परिषद का सम्मेलन आज रेलवे ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुई। इस सम्मेलन में ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डी के पांडेय तथा महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 

सर्वप्रथम यूनियन का झंडारोहण कर शहीदों को पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत में दिवंगत साथियों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया। सम्मेलन की अध्यक्षता तथा संचालन अपर महामंत्री मो ज़्याउद्दीन ने किया। सम्मेलन में कार्यकारी अध्यक्ष एस एस डी मिश्रा, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार पांडेय, वी डी सिंह, पी के मिश्रा तथा मृदुला कुमारी और केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा मंच पर उपस्थित रहे।

 

 

सम्मेलन में अपनी बात रखते हुए महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि समय की पुकार है कि संगठन से युवाओं और महिलाओं को जोड़ने की आवश्यकता है। मजबूत सरकार से भिड़ने के लिए मजबूत संगठन की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे समक्ष कई दीवारों को खड़ा कर दिया गया है। नई पेंशन नीति समाप्त कर सभी को गारंटीड पेंशन लागू करने, मंहगाई भत्ते को चालू करने, सभी प्रकार के भत्तों को बिना कटौती के भुगतान करने, रेलों को निजीकरण एवं निगमीकरण से बचाने, निम्न ग्रेड पे कर्मचारियों को समयबद्ध पदोन्नति देने, रनिंग कर्मचारियों को उच्चतम ग्रेड पे देने, ट्रेकमैन साथियों सहित शेड, ब्रीज,स्टोर आदि के निम्न ग्रेड पे कर्मचारियों को ओपन टू आल प्रक्रिया के तहत अन्य विभागों में जाने के अवसर प्रदान करने, समुचित मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने तथा आवासीय समस्याओं के व्यापक निराकरण करने आदि तमाम मुद्दों पर प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

इस मौके पर ईसीआरकेयू की सदस्यता बढ़ाने, शाखाओं का लेखा जोखा केन्द्रीय कार्यालय में निर्धारित किए गए समयावधि में जमा करने, विभिन्न विभागीय कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित करने, संगठन से अधिकाधिक महिलाओं को जोड़ने के लिए धनबाद मंडल के विभिन्न स्थानों पर महिलाओं के लिए ट्रेड यूनियन प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजित करने सहित विभिन्न सांगठनिक कार्यक्रम के आयोजन पर निर्णय लिया गया।

सम्मेलन को सफल बनाने में चमारी राम, बी के दुबे,एन के खवास,पिन्टु नंदन, अशोक प्रसाद आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed