दक्षिणी टुंडी के ओझाडीह मोड़ से अयोध्या में बन रहे प्रभू श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य हेतु समर्पण निधि संग्रह अभियान की हुई शुरूआत
झारखण्ड/धनबाद : अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण कार्य में सभी करें अपना अंशदान एवं जय श्रीराम जय श्रीराम के जयघोष के साथ ओझाडीह दुर्गा मंदिर प्रांगण से निकली रामभक्तों की टोली। कटनियां पंचायत के कटनियां मंझलीटांड़ आसनडाबर कारीगरडीह आदि गांवों तक पहुंची तथा समर्पण निधि संग्रह का कार्य प्रारंभ किया गया।
पंचायत के बाकी बचे गांवों में अगले दिन उस गांव में नियुक्त टोली द्वारा जनजागरण अभियान सह समर्पण निधि संग्रह अभियान चलाया जाएगा। इस समर्पण निधि संग्रह अभियान का उद्देश्य अयोध्या में बन रहे प्रभू श्रीराम जी के बहुप्रतीक्षित भव्य व दिव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में भारतवर्ष के प्रत्येक घर प्रत्येक परिवार व जनसाधारण की सहभागिता सुनिश्चित करना है।
देश के आमजन तक को यह गर्व महसूस हो कि अयोध्या में बने प्रभू श्रीराम जी के श्रीराम मंदिर निर्माण में हमारा भी कुछ किंचित अंशदान है।
समर्पण निधि संग्रह टोली में समाजसेवी सपन ओझा, आचार्य त्रिलोचन तिवारी, रतन महतो, राजेश मंडल, किरीटी भूषण ओझा, विरेन्द्र नाथ ओझा, विनोद कुमार ओझा, दिलीप राय, विक्की पाठक, सोमनाथ ओझा, संदीप ओझा, अजय सिंह, चौहान मुर्मू सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
:द न्यूज़ के लिए सुमित कुमार की रिपोर्ट।