स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी
- मैदान गढ़ी से इरशाद को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में अपराध के खिलाफ जारी मुहिम के तहत दिल्ली पुसिस की विशेष शाखा ने बीती रात एक कुख्यात अपराधी इरशाद और उसके साथी को मैदान गढ़ी इलाके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है। इन लोगों के कई आपराधिक वारदातों में शामिल होने का आरोप है।
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पांच दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया। शकरपुर इलाके में एनकाउंटर के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इन सभी दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक इनमें से दो दहशतगर्द पंजाब और तीन का ताल्लुक कश्मीर से है।
13 राउंड फायरिंग
गिरफ्तार आरोपियों में मशरिकी को पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में स्पेशल सेल और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ हुआ। स्पेशल सेल पर दहशतगर्दों ने फायरिंग की। जवाब में स्पेशल सेल की जानिब से भी फायरिंग की गई। कुल 13 राउंड फायरिंग हुई। स्पेशल सेल आगे की जांच में जुटी है।