इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के खेतों की सब्जियां अब दुबई में बिकेगी। बहुत जल्द उनके फार्म हाउस की सब्जियों को विदेश भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमें झारखंड सरकार का मार्केटिंग बोर्ड धोनी की मदद कर रहा है।

 

ऑल सीजन फार्म फ्रेश एजेंसी धोनी की सब्जियों को दुबई में बेचेगी। धोनी और एजेंसी से बात लगभग फाइनल स्टेज में है। मालूम हो कि आईपीएल के बाद धोनी सपरिवार दुबई में ही छुट्टियां मना रहे हैं। वहीं इन दोनों के बीच बातचीत हुई है। ऑल सीजन फार्म फ्रेश वही एजेंसी है जिसके माध्यम से कृषि विभाग ने खाड़ी देशों में झारखंड से सब्जियां भिजवाता है।

 

धोनी के फार्म हाउस में कई तरह की सब्जियों का उत्पादन रिंग रोड के सेबों गांव में 43 एकड़ के धोनी के फार्म हाउस के लगभग 10 एकड़ में स्ट्रॉबेरी, गोभी, टमाटर, ब्रोकली, मटर, ओल और पपीते की बड़े पैमाने पर खेती हो रही है। धोनी के फार्म हाउस में उपजे गोभी, टमाटर, मटर कि रांची बाजार में भारी डिमांड है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed