बंगाल चुनाव से पहले भाजपा और संघ की बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है बात

0
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी है। मिशन बंगाल के तहत भाजपा अपने दिग्गज नेताओं के साथ रणनीति बनाने में जुटी हुई है।
इसी कड़ी में माना जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा संघ प्रमुख मोहन भागवत के बीच बैठक हो सकती है। दोनों की बैठक 5 से 7 जनवरी के बीच अहमदाबाद में हो सकती है। बैठक की अध्यक्षता संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे तो वही जेपी नड्डा अपने सहयोगी और अधिकारियों के साथ मौजूद रहेंगे।
माना जा रहा है कि 2 दिनों तक जेपी नड्डा अहमदाबाद में ही रहेंगे।  आरएसएस की बैठक में हिस्सा लेने के अलावा वह पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। वा 7 जनवरी को अहमदाबाद से दिल्ली लौटेंगे।
सूत्र यह भी बता रहे हैं कि 9 जनवरी को जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा सकते हैं। जाहिर सी बात है कि दौरे में जेपी नड्डा उस रणनीति पर अमल करेंगे जो उन्होंने संघ के साथ मिलकर बनाई होगी। हालांकि इस बैठक में नेताओं और कार्यकर्ताओं की संख्या को कम रखा गया है। पश्चिम बंगाल में संघ और भाजपा की रणनीति पर इस बैठक में बात तो जरूरी होगी क्योंकि भाजपा अपने मिशन बंगाल में तो जुटी हुई है।
इसके अलावा दिसंबर महीने में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी कोलकाता का दौरा किया था। अपने दौरे के दौरान उन्होंने बुद्धिजीवियों और युवाओं से मुलाकात की थी। जाहिर सी बात है कि भागवत अपने इस अनुभव को नड्डा के साथ जरूर साझा करेंगे। मोहन भागवत अगस्त 2019 से लेकर अब तक पश्चिम बंगाल का 5 बार दौरा कर चुके हैं। सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि बीजेपी के जमीन को मजबूत करने के लिए भागवत का यह दौरा काफी अहम रहा है। भागवत के दौरे के बाद जेपी नड्डा और अमित शाह ने भी पश्चिम बंगाल का दौरा किया है।
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed