राजस्थान में सरकार गिराने का गेम वापस शुरू

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज एक बड़ा बयान देते हुए राजनैतिक गलियारे में हलचल मचा दी है। उन्होने एक बार फिर भाजपा पर प्रदेश की सरकार को गिराने का गेम शुरू करने का आरोप लगाया है। यही नहीं उन्होने कहा कि जनता तो ये कहती है कि अब महाराष्ट्र की बारी आने वाली है।
आज सिरोही में कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में वर्चुअल को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है, कि पहले भी वे बागी विधायकों से मिले थे । इस बैठक में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान और राज्यसभा सांसद सैयद जाफर इस्लाम भी थे। तब शाह ने विधायकों से कहा था कि यह मेरा प्रेस्टीज पाइंट है। मैंने 5 सरकारें गिरा दी हैं, छठी गिराकर रहूंगा।