दीदी बाड़ी योजना का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

0
IMG-20250619-WA0016

 

पंचायत भवन निरीक्षण में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा

झारखण्ड/पाकुड़, पाकुड़िया: ज़िले के उपायुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को पाकुड़िया प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त ने पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत पलियादाहा पंचायत के गुनगुनिया गांव में मनरेगा द्वारा संचालित मरीयम हेम्ब्रम का दीदी बाड़ी योजना का निरीक्षण किया। साथ ही संतरी टुडु तथा बबिता टुडु के खेत में पौधारोपण कर दीदी बाड़ी योजना का शुभारंभ किया। साथ ही उपायुक्त ने रोजगार सेवक को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक दीदियों को दीदी बाड़ी योजना का लाभ दे।

 

इसके पश्चात उपायुक्त ने डोमनगड़िया पंचायत में पशु सखी नाजमुन निसा द्वारा संचालित चिक हार्डनिंग सेंटर का जायजा लिया तथा उचित मार्गदर्शन सखी दीदी को दिए। उपायुक्त ने सभी लाभुकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर हौसला अफजाई की। उपायुक्त ने पलियादाहा एवं फुलझिंझरी पंचायत भवन का किया निरीक्षण, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश पंचायत सचिव एवं मुखिया को दिया।

जानें पुरी के जगन्नाथ मंदिर के 10 अनसुलझे रहस्य के बारे में जिनके आगे विज्ञान के तर्क भी हैं नतमस्तक

 

 

• डीसी ने फुलझिंझरी में धरती आबा जन भागीदारी अभियान के तहत लगाए गए शिविर का लिया जायजा

उपायुक्त ने फुलझिंझरी कलस्टर में धरती आबा जन भागीदारी अभियान के तहत लगाए गए शिविर का जायजा लिया। शिविर में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनों का त्वरित एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए तथा आवेदन व निष्पादन से संबंधित डेटा पोर्टल पर समय से अपलोड किया जाए। 15 से 30 जून तक संचालित धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत प्रखंडों में आयोजित होने वाले शिविर एवं अन्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर पाकुड़िया प्रखंड स्थित फुलझिंझरी पंचायत भवन में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की।

पाकुड़ में अपराधियों के हौसलें बुलंद, अंचल निरीक्षक के घर भीषण डकैती

 

बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक पंचायत में निर्धारित तिथि को शिविरों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को शिविरों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने, समन्वय के साथ कार्य करने और योजनाओं का अधिकतम लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने की बात कही। साथ ही 20 तारीख को आयोजित होने वाले तिथि भोज सह जन्मोत्सव को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

 

 

मौके पर बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, जेएसएलपीएस डीपीएम प्रवीण मिश्रा, बीपीएम राजीव कुमार, थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *