ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स ने रक्तदान शिविर लगाकर मनाया तीसरी वर्ष गांठ
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स, धनबाद, झारखण्ड के तीसरे स्थापना दिवस एवं गुरुनानक जयंती के शुभ अवसर पर नेहरू बाल एकेडमी, सुसनीलेवा, नागनगर, मेमको मोड़, वार्ड-22 धनबाद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सूंडी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष कंसारी मंडल एवं केंद्रीय संगरक्षीका रेखा मंडल, राजेश मंडल, एवं ह्यूमैनिटी टीम के संस्थापक सह अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल ने संगयुक्त रूप से किया।
इस रक्तदान शिविर में अंतिम रक्तदाता बरवाअड्डा एस आई विकाश महतो रहें। शिविर में आज कुल 118 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
हैल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सह अध्यक्ष गौतम मंडल ने शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को आभार प्रकट करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है। इस पुनीत कार्य मे सभी को आगे आना चाहिए।
मौके पर डॉ एक के सिंह, डॉ आर आर पांडेय, डॉ अजय सिंह, बॉबी पांडेय, प्रकाश विश्वकर्मा, दिलीप कुमार, कोषाध्यक्ष आकाश मंडल, नारायण मंडल, अमित रवानी एवं अन्य रक्तदाता रक्तदानी भारी संख्या में मौजूद थे।