कल ही जमा कर दें बिजली बिल, नहीं तो कट जाएगा कनेक्शन
अगर आपका बिजली बिल बकाया है और रकम सिक्योरिटी मनी से अधिक हो रही है तो सावधान हो जाइए। कभी भी आपका बिजली का कनेक्शन कट सकता है। राजस्व बढ़ाने को लेकर बिजली विभाग बकाया बिलों के भुगतान को लेकर काम कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि बकाया बिल का भुगतान कराने को लेकर काम किया जा रहा है।
रविवार के बाद चलेगा अभियान
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के राजस्व महाप्रबंधक अरविंद कुमार ने कहा कि त्योहार के कारण अधिकतर लोग बिजली बिल जमा नहीं कर पाए हैं। रविवार को विशेष रूप से कलेक्शन सेंटरों को खोला जा रहा है। बकाया बिजली बिल के लिए राजस्व अधिकारियों को भी सेंटर पर तैनात किया गया है। उपभोक्ताओं से अपील कर रहे हैं कि वह बिजली बिल आवश्यक रूप से जमा करें।
तो काट दिया जाएगा कनेक्शन…
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के राजस्व महाप्रबंधक अरविंद कुमार ने कहा कि हम खरीद कर बिजली देते हैं लेकिन उपभोक्ता बकाया बिल का भुगतान नहीं करते। विभाग इसी को लेकर सख्ती अपना रहा है। इसलिए रविवार के बाद जिस उपभोक्ता का बिजली बिल सेक्योरिटी मनी से अधिक होगा, उसका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।