ह्यूमैनिटी ग्रुप धनबाद के सदस्यों ने मानवता की मिसाल पेश की

वहां आश्रम के संचालकों ने आगे उनके भरण पोषण का सम्पूर्ण जिम्मा लिया।
इस दौरान मौके पर ह्यूमैनिटी ग्रुप के संस्थापक राजकुमार मंडल, सक्रिय सदस्य सुमित मंडल, आशीष सिंह उर्फ अप्पू, सपन ओझा तथा आश्रम के केयर टेकर सुबल सिंह उपस्थित थे।
: द न्यूज़ के लिए सुमित कुमार की रिपोर्ट।