ह्यूमैनिटी ग्रुप धनबाद के सदस्यों ने मानवता की मिसाल पेश की
झारखण्ड/धनबाद, बरवाअड्डा : ज़िले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मेमको मोड़ में विगत एक सप्ताह से दर-दर भटक रही रघुनाथपूर बंगाल की एक असहाय विधवा महिला कमली मंडलाइन को आज दक्षिणी टुंडी क्षेत्र स्थित लालमणि वृद्धाश्रम पहुंचाया।
वहां आश्रम के संचालकों ने आगे उनके भरण पोषण का सम्पूर्ण जिम्मा लिया।
इस दौरान मौके पर ह्यूमैनिटी ग्रुप के संस्थापक राजकुमार मंडल, सक्रिय सदस्य सुमित मंडल, आशीष सिंह उर्फ अप्पू, सपन ओझा तथा आश्रम के केयर टेकर सुबल सिंह उपस्थित थे।
: द न्यूज़ के लिए सुमित कुमार की रिपोर्ट।