पत्रकारों द्वारा सामूहिक रूप से काला बिला लगा कर डीआईजी को ज्ञापन सौंपा गया
- जरूरत पड़ने पर एस आई टी का गठन भी किया जाएगा: डीआईजी
- जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाएंगे तब तक हज़ारीबाग के पत्रकार गण अपने कार्य के दौरान काला पट्टा लगाए रखेंगे
झारखण्ड/हज़ारीबाग (संवाददाता) : पत्रकार विवेक सिंह मामले पर आज हज़ारीबाग पत्रकारों के द्वारा सामूहिक रूप से काला बिला लगा कर विरोध किया गया साथ ही तय कार्यक्रम के अनुसार उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआईजी ए वी होमकर को एक ज्ञापन सौपा गया।
उन्हें अवगत कराते हुए कहा गया कि जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाएंगे तब तक हज़ारीबाग के पत्रकार गण अपने कार्य के दौरान काला पट्टा लगाए रखेंगे।
मौके पर डीआईजी ने कहा कि विवेक सिंह मामले पर लगातार कानूनी करवाई की जा रही है। पुलिस हर मामले की गहराई से छान बिन कर रही है। जल्द ही अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे।
साथ ही डीआईजी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर एस आई टी का गठन भी किया जाएगा।