लोडेड पिस्टल के साथ पकडाया कई कांडों का अभियुक्त विश्वजीत चक्रबर्ती
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेंद्र वर्मा): मधुबन बाघमारा बरोरा थानों के करीब डेढ़ दर्जन कांडों के नामजद अभियुक्त व पुलिस के लिये सिर दर्द बना विश्वजीत चक्रबर्ती उर्फ बिशु को बाघमारा ड़ी एस पी निशा मुर्मू द्वारा गठित टीम ने बुढेरा कालोनी के 70 नंबर क्वाटर में छापेमारी कर यू एस ए निर्वित 9 एम एम के पिस्टल में 4 गोली लोडेड व 2 गोली अलग से बरामद किया।
एस डी पी ओ निशा मुर्मू ने सिजुआ स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि विश्वजीत चक्रबर्ती उर्फ विशु चक्रबर्ती को 9 एम एम के देशी पिस्टल व 6 जीवित कारतुस के साथ पकड़ा गया है। पुलिस को विशु ने कई अहम जानकारी दी है साथ ही कई कांडों में अपनी संलिप्ता भी स्वीकार किया है।
पूछताछ में उसने गुड्डू यादव,दिलीप यादव,राजेश यादव,रॉकी मोदक,छोटू सिंह,बजरंजी पासवान, राहुल पासवान,शेख जहाँगीर, प्रकाश यादव,मोहन यादव,चंडी गयाली, शेख गुड्डू, कारु यादव, दीपक चौहान, शेख डब्लू उर्फ शेख तौहीद का नाम बताया है।
पुलिस ने उसे मधुवन थाना के बुढेरा कालोनी से गिरफ्तार किया।साथ ही बाघमारा मे रंगदारी का मामला स्क्रेप कटिंग , सहित कई कई थाना ओ पी के करीव डेढ़ दर्जन कांडों के संलिप्ता किया। व कुख्यात अपराधी अमन सिंह के संपर्क में रहने की बात स्वीकार किया है।
छापेमारी में महुदा इंस्पेक्टर राम प्यारे राम,मधुबन थाना प्रभारी सोनू चौधरी, पु अ नि मानस कुमार,स अ नि प्रवीण बानो, सहित कतरास थाना के पुलिस बल शामिल थे।