63 हाईस्कूलों से ₹50000 खर्च की मांगी गई जानकारी
डीएसई कार्यालय के साथ ही उच्च विद्यालयाें में भी गड़बड़ी सामने आई है। शिक्षक की शिकायत पर डीईओ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा ने 63 उच्च विद्यालयाें के प्रधानाध्यापकाें काे पत्र जारी किया है।
इसमें कहा है कि 63 उच्च विद्यालयों को वर्ष 2016-17 और 2017-18 में विद्यालय विकास अनुदान मद में 50 हजार रुपए उपलब्ध कराए गए थे। स्कूलाें काे उक्त अनुदान राशि से प्रयोगशाला के उपकरण/ पेयजल/ बिजली/ पुस्तक, पत्रिका व दैनिक समाचार पत्र के क्रय का व्यय करने का निर्देश दिया गया था। विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक की कार्यवाही की प्रति एवं क्रय के लिए प्राप्त कोटेशन, विपत्र की सत्यापित छायाप्रति उपलब्ध कराएं। इसके लिए 7 दिन का समय दिया है।
- यह है आराेप
विभाग में जाे शिकायत दर्ज कराई गई है, उसमें कहा गया- संबंधित स्कूलाें ने नियमाें का पालन किए बिना ही आवश्यक सामग्री की खरीदारी की। कई स्कूलाें ने ताे पूरे पैसे खर्च भी नहीं किए। प्रिंसिपल व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्याें ने पैसे आपस में बांट लिए। बच्चाें के लिए नियमित पत्रिका भी नहीं खरीदी गई। इसके बाद विभाग ने स्कूलाें से क्रय संबंधित जानकारी मांगी है।