धनबाद के शिवेंदर कुमार सिंह के DSO बनने पर किया सम्मानित

the NEWS20201010_201012

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेंद्र वर्मा) : झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के सभी जिलों में नवनियुक्त जिला खेल पदाधिकारीयों में से एक धनबाद के विनोद नगर निवासी सह ह्यूमैनिटी टीम के सदस्य एवं धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच के खेल शिक्षक शिवेंदर कुमार सिंह को लातेहार के नये जिला खेल पदाधिकारी बनाये जाने पर योग स्पोर्ट्स एशोसिएशन झारखण्ड सदस्य एवं ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सह अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल और ह्यूमैनिटी टीम के सदस्यों ने आज नेहरू बाल एकेडमी, मेमको मोड़ में कार्यक्रम आयोजित कर श्री शिवेन्दर सिंह को सम्मानित किया।

मौके पर ह्यूमैनिटी टीम के संगरक्षक सह नेहरु बाल अकेडमी के निर्देशक राजेश मंडल, सर्वमंगला के प्रबंधक सह ह्यूमैनिटी के संगरक्षक प्रकाश कुमार, धनबाद पब्लिक स्कूल के खेल शिक्षक सह स्क्वाय एसोसिएशन धनबाद के महासचिव बिपिन पांडेय, समाजसेवी शीतल दत्ता, ह्यूमैनिटी टीम के कोषाध्यक्ष आकाश मंडल, सक्रिय सदस्य राजेन्द्र प्रताप, जोन स्मिथ, अमित रवानी, रंजीत हाज़रा, मुन्ना मंडल, देव विश्वकर्मा, तौफीक, मिराज एवं विभिन्न खेल के खिलाड़ि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *