पटना जंक्शन पर दिन की दूसरी बड़ी जब्ती; जीआरपी ने पकड़ा 8.42 करोड़ का सोना, सुबह ही श्रमजीवी से मिली थी 27 लाख की चांदी

0
पटना जंक्शन पर दिन की दूसरी बड़ी जब्ती; जीआरपी ने पकड़ा 8.42 करोड़ का सोना, सुबह ही श्रमजीवी से मिली थी 27 लाख की चांदी

 

पटना जंक्शन से सुरक्षा अधिकारीयों ने आठ करोड़ रूपये से भी अधिक मूल्य के सोने के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए शख्स के पास से सोने के अलावा दो लाख तीस हजार रूपये नकद भी बरामद किया गया है। बिहार में चुनाव के ऐलान के बाद इतनी बड़ी मात्रा में सोना जब्ती की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। रेल पुलिस के अनुसार हिरासत में लिया गया शख्स पटना के ही बाकरगंज इलाके का रहने वाला सर्राफा कारोबारी है। उसका नाम मिथिलेश है। मिथिलेश से फिलहाल पूछताछ कर पूरी जानकारी ली जा रही है। उसके पास से बरामद किये गए सोने से संबंधित कोई कागजात नहीं मिला है।

पुलिस द्वारा बताया गया है कि मिथिलेश को शाम चार बजे के करीब पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित गेट संख्या चार से हिरासत में लिया गया। उसके पास बैग देखकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने तलाशी ली जिसमें इतनी बड़ी मात्रा में सोना और नकद रूपये बरामद किये गए।

सुबह ही जब्त हुई थी 27 लाख की चांदी

पटना जंक्शन से जब्ती की यह आज के दिन की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले आज शनिवार सुबह ही रेल सुरक्षा बल के जवानों ने एक शख्स के पास से 27 लाख रूपये मूल्य चांदी जब्त की थी।

गाड़ी से करीब करोड़ रूपये भी हो चुके हैं बरामद

पटना में हाल के दिनों में ही एक लक्जरी गाड़ी से करीब एक करोड़ रूपये नकद बरामद किये गए थे। बरामद किया गया कैश एक होटल कारोबारी का था जो पटना में एक राजनीतिक पार्टी से टिकट लेने के इरादे से आया था।

 

बिहार में चुनाव के ऐलान के बाद इतनी बड़ी मात्रा में सोना जब्ती की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

 
New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *