नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जंगल से विस्फोटकों का जखीरा बरामद

0

झारखण्ड/दुमका : जिले का शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोवापाड़ा जंगल के पुलिया के पास झाड़ी में छिपाकर रखे गए विस्फोटकों का जखीरा शिकारीपाड़ा पुलिस ने बरामद किया है।

थाना के एएसआई सामुयेल किस्कू के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली की लोअापाड़ा जंगल के पुलिया के पास एक बोरे में कुछ संदिग्ध सामान झाड़ी में रखा गया है। इसकी सूचना उसने अपने वरीय पदाधिकारियों को दी। इसके बाद वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार शिकारीपाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिया के पास उन्हें वह संदिग्ध बोरा मिला। आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों से पूछने पर उन्होंने भी अपनी अनभिज्ञता दर्शाई।

तब एहतियात बरतते हुए जब बोरे की जांच की गई तो उक्त बोरे में 20 पीस जिलेटिन , 20 पीस डेटोनेटर तथा लगभग 20- 25 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ। बरामद विस्फोटकों के बोरे को पुलिस शिकारीपाड़ा थाना ले आई।

ज्ञात हो कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है और अब तक कई बड़े-बड़े नक्सली कांड भी यहां हो चुके हैं। परंतु यहां पत्थर खदानों में खनन कार्य में भी इन विस्फोटकों का प्रयोग किया जाता है।
इतने विस्फोटकों का बरामद होना पुलिस के लिए एक विशिष्ट कामयाबी मानी जा रही है। शिकारीपाड़ा थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए पुलिस छानबीन की कार्रवाई जारी है।

: न्यूज़ के लिए मो. हारून की रिपोर्ट।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed