दीवार काटकर सोनार की दुकान में किया चोरी

दुकान मालिक संतोष वर्मा प्रतिदिन की तरह सुबह जब दुकान खोलने के लिए अपने घर से दुकान पहुँचे तो देखा कि उसका दीवार कटा हुआ, शटर टूटा हुआ है एवं दुकान से तिजोरी भी गायब।
तब जाकर संतोष वर्मा ने इसकी सूचना शिकारीपाड़ा थाने के पुलिस को दी। सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुकान को देखा। श्री वर्मा ने पुलिस को बताया कि लगभग ₹70000 के जेवरात इस तिजोरी में रखे थे जिसमें कुछ चांदी के चैन, पायल एवं सोने का नाक में पहनने वाला नाक फूल एवं कुछ आवश्यक कागजात भी थे। यह सभी सामान एवं तिजोरी चोर लेकर फरार हो गए हैं। इस बाबत उन्होंने शिकारीपाड़ा थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।
यहां यह बता दें कि संतोष वर्मा गांव सरसाबांध थाना पाकुड़िया जिला पाकुड़ के रहने वाले हैं। श्री वर्मा सरसडंगाल में लगभग 10 साल से अपना दुकान चलाते आ रहा है। उक्त मामले में शिकारीपाड़ा की पुलिस जांच में जुटी गई है।