शंकर रवानी होंगे राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आयोजित घरेलु हिंसा वीडियो कॉन्फ्रेंस में पैनलिस्ट

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : 10 मार्च राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली द्वारा दिनाँक 12 मार्च 2021 को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में महिला हिंसा रोक पर कार्यरत संस्था झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर रवानी को पैनलिस्ट सदस्य के रूप में आमंत्रित किया है, इसकी जानकारी राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार के संयुक्त सचिव ए0 अशोली चलाई ने पत्र देकर श्री रवानी को दी है।
पत्र में श्री चलाई ने कहा है कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने घरेलु हिंसा ,महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 की समीक्षा करने का निर्णय लिया है, इस संबंध में आयोग द्वारा 18 जनवरी 2021 बैठक के दौरान आये बिन्दुओ पर चर्चा प्रारम्भ किया है, 12 मार्च को आयोजित कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य कानून की स्थिति की समीक्षा और विश्लेषण करना है और व्यवहार संशोधन के लिए समेकित रिपोर्ट तैयार करना है,ताकि घरेलु हिंसा रोक पर कानून प्रभावी ढंग से काम कर सके।
ज्ञात हो कि झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट पिछले दस वर्षों से धनबाद जिला में घरेलू हिंसा एवं महिला हिंसा रोक पर काम कर रही है।