मोदी की रैली से पहले TMC-BJP कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। उससे पहले भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प की सूचना है। इस झड़प में आठ लोगों के घायल होने की खबर है। यह मामला पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना क्षेत्र की है। बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है।
- ब्रिगेड परेड मैदान में ऐतिहासिक रैली
बता दें कि आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में बीजेपी की ऐतिहासिक रैली हुई। दोपहर दो बजे विशाल जनसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इस रैली के जरिए पीएम मोदी पार्टी ने कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की कोशिश की।
- बीजेपी में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती
ब्रिगेड परेड मैदान में बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पहुंचे। व पीएम मोदी की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए। मिथुन चक्रवर्ती ने पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया।