• टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे लोग

कोरोना वायरस के खिलाफ भारत ने अपनी लड़ाई को और तेज कर दिया है। आज से देश में दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र वालों को टीके लगाए जाएंगे। इस चरण में सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी टीकाकरण की व्यवस्था होगी।

 

 

 

खास बात यह है कि सरकार ने इस चरण में सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण की मुफ्त व्यवस्था की है। जबकि प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए आपको सिर्फ 250 रुपये देने होंगे। दूसरे चरण के टीकाकरण शुरू होने के साथ ही कई शहरों में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को co-win ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। 60 साल के बुजुर्गों के अलावा 45 साल से ज्यादा के गंभीर बीमारी वाले लोग भी टीका लगवा सकेंगे। सरकार की ओर से गंभीर बीमारी की सूची भी जारी कर दी गई है। गंभीर बीमारी वालों के लिए मान्यता प्राप्त डॉक्टर का सर्टिफिकेट जरूरी होगा।

 

 

 

इससे पहले सरकार ने फैसला किया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों तथा किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को 1 मार्च से कोरोना वायरस रोधी टीका सरकारी केंद्रों पर नि:शुल्क लगाया जायेगा।

 

 

 

वहीं, निजी क्लिनिकों एवं केंद्रों पर उन्हें इसके लिए शुल्क देना पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में उक्त आशय का निर्णय किया गया।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *