• कटकमदाग प्रखंड के बन्हा गांव में पीडीएस अनाज वितरण में बड़ा घोटाला

झारखण्ड/हजारीबाग : प्रदेश के विभिन्न जिलों में जन वितरण प्रणाली दुकानों में अनाज वितरण का मामला एक गंभीर समस्या बना हुआ है। इस समस्या से प्रदेश का हजारीबाग जिला भी अछूता नहीं रह गया है।

जिले की बात करें तो 16 प्रखंडों में बड़े पैमाने पर गरीबों का हक मारा जा रहा है जिसका खुलासा लॉकडाउन के दौरान हुआ। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के नवादा पंचायत के बन्हा गांव के डीलर अर्जुन साव 300 कार्ड धारियों ने रविवार को भयंकर बवाल कर दिया।

ग्रामीण महिलाओं ने डीलर अर्जुन पर आरोप लगाते हुए कहा कि 1 महीने की अनाज पर 2 महीने के अंगूठा और हस्ताक्षर करता है। ऊपर से चावल बांटे या गेंहु दोनों में 1 किलो या फिर आधा किलो वजन कम हो जाता है। कई बार जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीलर से किया तो डीलर ने हरिजन मोहल्ले वाले को साफ शब्दों में कह दिया कि ज्यादा अकड़ दिखाओगे तो हरि का नाम भी राशन कार्ड नहीं गांव से कट जाएगा।

बताया जाता है कि पिछले 25 वर्षों से डीलर अर्जुन साव जन वितरण प्रणाली का दुकान चला रहे हैं जिसमें बड़े पैमाने पर चावल और गेहूं का घोटाला किया जा रहा है। महिलाओं ने कहा कि जब भी राशन कार्ड बनाने की सरकारी योजना गांव तक पहुंची तो अनपढ़ और कुछ पढ़े लिखे लोगों से भी डीलर साहब ने मोटा रकम वसूल किया और राशन कार्ड बनवाने का काम किया। सबसे बड़ी बात यह है कि डीलर अर्जुन साव ने जो राशन कार्ड पिछले 25 वर्षों में लोगों का बनाया है उसमें पिछले 10 वर्षों से अयोग्य लोग भी मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे हैं जिनके बना गांव में और हजारीबाग शहर में बड़े-बड़े आलीशान मकान के साथ-साथ एनएच पर दौड़ती चार पहिया वाहन भी है।

इस मामले में ग्रामीणों के विरोध सिर्फ डीलर के जन वितरण प्रणाली दुकान तक ही सीमित नहीं रहा पिछले 6 मई 2016 को हजारीबाग कचहरी परिसर में डीएसओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर डीलर की पिटाई भी कर दी थी जिसमें दर्जनों महिलाएं शामिल थे। इसके बाद तत्कालीन उपायुक्त को ग्रामीण महिलाओं ने आवेदन में अलग जन वितरण प्रणाली दुकान देने की अपील के साथ ही अर्जुन साव से डीलरशिप हटाने की मांग रख दी।


डीलर के सांठगांठ के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो  रही है : ग्रामीण

सदर विधायक मनीष जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए हरिजन टोला के महिला एवं पुरुषों ने कहा कि पहली बार कोई ऐसा विधायक हम लोगों ने वोट देकर चुना जिसे अपना मसीहा मानते थे लेकिन यह पता नहीं था कि वह सिर्फ मोटे माल वालों के हैं सुनते हैं गरीबों के नेता है कहां। ग्रामीणों ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के दुकान के मामलों और अनाज वितरण में घपले बाजी के मामले को कई बार सदर विधायक तक पहुंचाया गया लेकिन डीलर के सांठगांठ के कारण कोई कार्यवाही नहीं की गई और अंततः खामियाजा हम लोगों को ही भुगतना पड़ रहा है।

#ग्रामीण महिलाएं

ग्रामीणों ने कहा कि एक बार फिर बनहा समेत अन्य गांव को लेकर कचहरी परिसर में डीलर और स्थानीय मुखिया के अलावे सदर विधायक मनीष जायसवाल के विरोध भी जोरदार आंदोलन किया जाएगा जिससे हम लोगों की समस्या हल हो या ना हो आगामी चुनावों में अपनी रणनीति तय कर सकें।


डीलर अर्जुन साव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद

#डीलर अर्जुन साव

बनहा डीलर अर्जुन साव से उनका पक्ष जानने जब उनके आवास ‘द न्यूज़’ के पत्रकार सचिन खंडेलवाल पहुंचे तो उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया।

वहीं जब ग्रामीण महिलाओं ने पत्रकार से टेलीफोन पर बातचीत किया और डीलर के यहां साथ में जाने की बात कही तब डीलर ने कुछ पैसे देकर मामले को दबाने की हाथ जोड़ी विनती करने लगा। इस दौरान महिलाओं और डीलर के बीच कुछ देर तक तू तू मैं मैं भी चला जिसके बाद डीलर ने सही तरीके से अनाज बांटने की जिम्मेवारी ग्रामीणों को ही सौंपने की बात कह कर सारी बात टाल दिया।


मैं जात-पात और अमीर-गरीब की नहीं बल्कि विकास और जनहित की राजनीति करता हूँ : सदर विधायक

#सदर विधायक

अनाज वितरण मामले में सदर विधायक से टेलीफोन के माध्यम से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है और आप के माध्यम से मुझे यह सूचना प्राप्त हुई है तो अवश्य जनहित के इस मामले पर संज्ञान लूंगा और बिहार चुनाव प्रचार से लौटते ही बनहा ग्राम वासियों से मिलकर उनकी समस्या से रूबरू होने के बाद संबंधित डीलर पर यथोचित कारवाई की प्रक्रिया करूंगा।

ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताते हुए उन्होंने कहा कि बनहा ग्राम की सड़क से लेकर कई विकास कार्य मैंने किया है और लगातार यहां के दौरा भी मैंने की है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं जात- पात और अमीर- गरीब की नहीं बल्कि विकास और जनहित की राजनीति करता हूं और भविष्य में भी करता रहूंगा। लोगों ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे दोबारा रिकॉर्ड मतों से जीताया है उस विश्वास को हमेशा बरकरार रखूंगा।


: द न्यूज़ के लिए सचिन खंडेलवाल की स्पेशल रिपोर्ट।


 

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *