• पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया जरूरी दिशा-निर्देश

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने आज गुरुवार को जल जीवन मिशन के तहत पाकुड़, अमड़ापाड़ा, पाकुड़िया, हिरणपुर एंव महेशपुर प्रखंडों में पेयजलापूर्ति हेतु प्रस्तावित योजना में गर्मी के दिनों में जल भंडारण के लिए सदर प्रखंड के मालपहाड़ी स्थित बंद पड़े खदान का निरीक्षण किया।

 

 

 

निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने बंद पड़े खदान को जल भंडारण को लेकर चिन्हित किया। उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार को इस बाबत जरूरी दिशा-निर्देश दिया। उक्त खदान की गहराई और चौड़ाई मापकर भंडारण की क्षमता का आंकलन करने का निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित जिला खनन पदाधिकारी को भी उपायुक्त ने समन्वय बनाकर जरूरी कार्य पूरा करने को कहा।

 

 

मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अनुज मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *