स्थापित होंगी मगध सम्राट जरासंध की आदमकद मूर्ति 

0
IMG-20210212-WA0025

 

  • चंद्रवंशी समाज के बैठक में हुआ निर्णय

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : आज कर्माटांड में मगध सम्राट जरासंध जी कलब के गठन के लिए आज अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा एकीकरण समिति धनबाद जिला की समिति बैठक केंद्रीय चुनाव प्रभारी कलकत्ता बी. पी. सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

 

 

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मगध सम्राट जरासंध की भव्य आदमकद मूर्ति स्थापित की जाएगी। क्लब के अध्यक्ष जमीन दाता जगदीश रवानी एवं मुख्य संरक्षक सुरेंद्र सिंह को बनाया गया। महासभा के जिला संयोजक शंकर रवानी ने कहा कि महाराज जरासंध जी की आदमकद मूर्ति जिला के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करेंगी।

 

 

क्लब को महासभा द्वारा सम्बन्धता दिया जायेगा। जरासंध जी की मूर्ति के लिए स्थल का चयन किया गया। वहाँ शीघ्र ही भूमि पूजन का काम किया जायेगा।

 

 

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, अशोक सिंह, अशोक प्रसाद, दिलीप कुमार रवानी, जगदीश रवानी, मनबोध रवानी, नीलकंठ रवानी, राजीव रंजन रवानी, हेमन्त रवानी, भुवन रवानी, रणवीर प्रताप रवानी, संतोष रवानी, नारायण रवानी, चक्रधर रवानी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *