डायन का आरोप लगा वृद्ध महिला की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, आरोपी फरार

0

झारखण्ड /पश्चिमी सिंहभूम : ज़िले के घोर नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना क्षेत्र के देवां गांव में डायन का आरोप लगाकर वृद्ध महिला की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप गांव के ही तीन लाेगों पर लगा है। हालांकि तीनों फरार हैं। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है।

एएसपी सह पोड़ाहाट चक्रधरपुर के एसडीपीओ नाथु सिंह मीणा से बताया कि घटना शनिवार शाम की है। देवां गांव के ही तीन लोगों ने डायन का आरोप लगाते हुए वृद्ध महिला की लाठी-डंडे से पीटकर कर हत्या कर दी है। घटना के बाद से ही तीनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है। गुदड़ी थाना पुलिस ने रविवार को शव को बरामद कर पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवा दिया है। इधर, मृतका के परिजनों के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

  • झारखण्ड में डायन कह नौ महीने में 191 महिलाओं के साथ की गई पिटाई

बताते चलें कि झारखण्ड में डायन का आरोप मढ़ महिलाओं के साथ जुल्म का सिलसिला जारी है। राज्य के थानों में दर्ज केस के अनुसार यह कुप्रथा बढ़ रही है। झारखण्ड पुलिस के अनुसार 2020 में सितंबर तक डायन के नाम पर 27 महिलाओं को ग्रामीणों ने मार दिया। जबकि 191 महिलाओं के साथ पिटाई का मुकदमा दर्ज किया गया है। मौत और पिटाई की सजा पंचायतों में सुनाई गई या ग्रामीणों ने मिलकर दिन में या रात के अंधेरे में इसे अंजाम दिया।

पीड़ित महिलाओं में कई के साथ निर्वस्त्र कर उन्हें पूरे गांव में घुमाने की घिनौनी हरकत की गई। वहीं, कई महिलाओं को पीट-पीटकर मार दिया गया या घर के साथ आग के हवाले कर दिया गया।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *