शिक्षक-अभिवावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : आज राजकीयकृत +2 हाई स्कूल, अमड़ापाड़ा में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, पाकुड़ रजनी देवी के पूर्व निर्देश के आलोक में किया गया।
इस संगोष्ठी में सैकड़ों अभिभावकों ने भाग लिया। मौके पर सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रभारी प्रचार्य नरेंद्र नाथ यादव ने आग्रह किया। अभिभावकों को बताया गया कि विद्यालय में पठन-पाठन नियमित रूप से विगत दिसंबर 2020 के अंतिम सप्ताह से हो रहा है।
वैश्विक महामारी कोरोना की वज़ह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है। जिनके पास एंड्राइड फ़ोन उपलब्ध है उन्हें ऑनलाइन शिक्षा मुहैया कराई जा रही है। परंतु अब विद्यालय सभी बच्चों (कक्षा 10 एवं 12) के पठन-पाठन हेतु खुला है।
सभी शिक्षागण नियमित तौर पर विषयवार कक्षाएं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ले रहे है। परीक्षा नजदीक है अतः आप निश्चिंत हो अपने बच्चों को विद्यालय भेजें।
- परीक्षा तिथि की दी गई जानकारी
बैठक में आगामी मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तिथि (मई 4 2021) के बारे में भी अभिभावकों को जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।