झारखण्ड/पाकुड़ : आज अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पचईबेड़ा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के एक शिक्षक की आग में झुलसने से मौत हो गई। घटना में मृत शिक्षक नकुल कुमार पाण्डेय (55) पाकुड़ के राजापाड़ा मोहल्ले के रहने वाले थे। आग लगने से उनका शरीर पूरी तरह से झुलस गया था।

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार अन्य पुलिस पदाधिकारी सहित मौके पर पहुंचे। विद्यालय के जिस कमरे में आग से झुलसने से शिक्षक की मौत हुई उसमें पूरा धुंआं भरा हुआ था। बड़ी मशक्कत के बाद कमरे के खिड़की और दरवाजे को खोलकर पानी से आग को बुझाया गया।

 

 

घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ निशा कुमारी सिंह, सीओ सफी आलम, बीईईओ श्रीकांत ठाकुर भी मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली।

 

इधर घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय में जोरदार आवाज भी हुई थी शायद गैस सिलेंडर फटने की आवाज थी। लेकिन कमरे के अंदर दोनों सिलेंडर सुरक्षित रखा हुआ था।

 

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed