ट्विटर ने प्रसार भारती के सीईओ, किसान एकता मोर्चा, अभिनेता सुशांत समेत कई लोगों के अकाउंट पर लगाई रोक

ट्विटर इंडिया ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान भ्रामक ट्वीट को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि ट्विटर इंडिया ने किसान एकता मोर्चा, किसान नेताओं, प्रसार भारती के सीआईओ शशि शेखर समेत कई लोगों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके ट्विटर अकाउंट्स पर रोक लगा दी है। इन अकाउंट्स पर लिखा है कि भारत में कानूनी मांग के जवाब में रोक लगा दी गई है।

 

 

 

प्रसार भारती ने ट्विटर और ट्विटर इंडिया ने जवाब मांगा है कि सीईओ शशि शेखर के अकाउंट पर रोक क्यों लगाई गई। बता दें कि ट्विटर ने भारत में जिन अकाउंट्स पर रोक लगा दी है, उनमें प्रसार भारत के सीईओ शशि शेखर, माकपा के पूर्व राज्यसभा सांसद मोहम्मद सलीम, अभिनेता सुशांत सिंह, आम आदमी पार्टी नेता आरती, द कारवां मैगजीन, किसान एकता मोर्चा इत्यादि शामिल हैं।

 

 

उल्लेखनीय है कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध जताने के लिए किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकाली थी। जो हिंसक हो गई। आईटीओ समेत कई स्थानों पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई। जिनमें 400 के करीब पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। इसी बीच कई पत्रकार समेत कुछ लोगों ने गोली चलने का दावा किया, जो बाद में अफवाह निकली और उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *