मुंबई-पुणे हाइवे पर खुलेआम लहराई पिस्तौल
- AIMIM सांसद ने बताया शिवसेना का कार्यकर्ता
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कार में सवार एक व्यक्ति ट्रैफिक से बचने के लिए हाइवे पर पिस्तौल लहराता नजर आ रहा है। इसके साथ ही पिस्तौल लहरा रहे युवक के कार पर शिवसेना का लोगों भी लगा है। असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने शिवसेना कार्यकर्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो अपलोड किया।
जलील ने कहा कि कुछ शिवसैनिकों ने पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक का रास्ता साफ करने के लिए पिस्तौल दिखाई। एआईएमआईएम सांसद ने लिखा कि कार पर शिवसेना का लोगो सब बयां करता है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से पूछा कि क्या इस पर संज्ञान लेंगे?
हे महाराष्ट्रातील पुणे मुंबई द्रुतगती मार्गावर आहे ! वाहनवरील लोगो हे सर्व सांगते ! शुक्रवारी रात्री शिवसैनिक त्यांच्या गाडीसाठी मार्गक्रमण करीत असताना रिव्हॉल्व्हर्सचे ब्रँडिंग करीत होते. गृहमंत्री /पोलीस महानिरीक्षक या अधर्मची दखल घेऊ शकतात का! @AnilDeshmukhNCP @DGPMaharashtra https://t.co/SaWy3UVuH6
— imtiaz jaleel (@imtiaz_jaleel) January 29, 2021